Sunday, January 18, 2009
जैसी करनी वैसी भरनी (विडियो)
जैसी करनी वैसी भरनी...यह बात हमारे ज़हन मॅ न जाने कितनी सदियॉ से उतरी हुई है.संत महात्मा यही बात कहते आ रहे है कि भक्तो अपने कर्मॉ पर ध्यान धरो. क्यॉकि मानव के अपने किऐ हुए कर्मॉ का फल ही अनंत गुणा हो कर उसके पास लौटता है.जैसे बीज बोओगे वैसा ही फल मिलेगा.अन्धा मनुष्य कुछ नही सोचता.सही-ग़लत,अच्छा-बुरा किसी चीज़ का विचार नही करता. अन्धी कमाई के लिये सब कुछ करता है. ये छोटी सी फिल्म इस बात को कितने सुन्दर तरीक़े से समझा पाई है अब ये आपको बताना है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
good one..
ReplyDeletethat really helped
ReplyDeletedamn helpful
ReplyDelete