Thursday, February 12, 2009
हम बने.. तुम बने.. एक-दूजे के लिये
हम बने तुम बने तुम बने एक दूहे के लिये...
हम तुम्हे चाहते है ऐसे,
मरने वाला कोई ज़िन्दगी चाहता हो जैसे...
तेरे बिना जिया जाये ना,
बिन तेरे....तेरे दिन सांस आये ना...
दिल ये बेचैन वे....रस्ते पे नैन वे...
आजा सांवरिया..आ आ आ....
तुम दिल की धडकन मॅ रहते हो...
तुम अगर साथ देने का वादा करो ....
मैं यूँ ही मस्त नगमे सुनाता रहूँ...
ना जाओ संइया छुडाके बइयाँ.....
कसम तुम्हारी मैं रो पड़ूँगी...
मुझे दुनिया वालो शराबी ना समझो...
मैं पीता नही हूँ....पिलाई गई है.....
ये वो सारे गीत है जो इन चित्रॉ को सच साबित करते है. अगर आप भी कुछ कहना चाह्ते हैं तो फिर देर किस बात की...झट से नीचे टिप्पणी दे डालिये...कि ये रिश्ता क्या कहलाता है....
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Nice Post with nice Pictures..Dhar ko banaye rakhe.
ReplyDeleteहा हा हा !
ReplyDeleteमजा आ गया.
bhai maza aa gaya
ReplyDeleteमेरी कलम - मेरी अभिव्यक्ति
sabhi yesa nahi chahate lekin achchi koshish hai bhai
ReplyDelete